Birthday Wishes For Daughter: इस पोस्ट में हम Happy Birthday Shayari Status in Hindi for Daughter, Happy Birthday Status for Daughter in Hindi शेयर करेंगे। आप इन Beti ko Birthday Wish in Hindi का अपना Whatsapp Status बना सकते है और साथ ही इन Birthday Wishes for Little Daughter in Hindi को अपनी बेटी के जन्मदिन पर उनसे साथ शेयर कर सकते है।
Birthday Wishes for Daughter in Hindi : We have sharing with you Birthday Status for Daughter with Pics. Most important day of every parents for set on Birthday Status for Daughter on WhatsApp and FB. Also here My Daughter Birthday Shayari, Bete ke liye Birthday Wishes.
तुम्हारी सूरत की तरह तुम्हारा
दिल भी खूबसूरत है।
तुम फिक्रमंद हो हर किसी के लिए।
ऊपरवाला तुम्हारी झोली में
दुनिया भर की खुशियां भर दे
Very Happy Birthday Beta🎂
हम बहुत ही खुशनसीब है जो हमें
तुम्हारा जैसी बेटी मिली
जन्मदिन की बहुत बधाई हो मेरी परी
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज..
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!
आपको जन्मदिन बहुत – बहुत मुबारक !
Best Happy Birthday Wishes For Daughter In Hindi
दुवाओं में तुम्हें रब से मांगा था मैंने,
तुम्हारी एक मुस्कान सारे ग़म काफूर कर देती है।
मेरी राजकुमारी आज का दिन तुम्हारे लिए
खुशियों की सौगात लाए🙏
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाये बेटे
ऐ-खुदा, मैं तेरा शुक्रिया बार-बार करता हूँ,
अपनी बिटिया से मैं बहुत प्यार प्यार करता हूँ।
रखना तू उसे सलामत, जब तक ये चाँद तारे हैं,
बस यही दुआ मैं तुझसे हज़ार बार करता हूँ।
Happy Birthday to you my dear Daughter.
बेटी, तुम मेरी जिंदगी की मिठास हो
तुम्हारी मुस्कुराहट ही मेरी ताकत है
तुम हंसती हो तो जहान हंसता है
यूं ही हंसती, मुस्कुराती रहो,
जिंदगी की मिठास हमेशा बनी रहे।
तुम्हारा जन्मदिन हर बार कुछ खूबसूरत
यादों को भी साथ लेकर आता है।
जिंदगी में हमेशा यूँही मुस्कुराते 😊 रहना।
सफलता हर पल तुम्हारे कदमों में हो।
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है मेरी
हेप्पी बर्थडे बेटी🎂
Best Happy Birthday Wishes For Daughter
नन्हीं-नन्हीं, प्यारी-प्यारी है मेरी बेटी,
घर के कोने-कोने की रोशनी है मेरी बेटी।
खुशनसीब हूँ मैं जो आँगन में है मेरी बेटी,
हमारी तमाम खुशियों की जननी है मेरी बेटी.
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें;
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे;
देता है दिल ❤️ यह दुआ आपको;
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन मुबारक़🎂
दर्द और गम से तुम अंजान रहो
खुशियों से तुम्हारी पहचान रहे
हमारे तो दिल की सिर्फ इतनी सी दुआ है
तुम्हारे चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान हो।
जैसे खिले फूल बगिया में,
तुम आ खिली मेरे अंगना में,
महके जैसे खुशबू फूलों की,
जीवन मेरा महकाती खुशबू बिटिया की।
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
कि सारी महेफ़िल सज जाये हसीं नजारों से
🎂जन्मदिन कि ढेर सारी शुभकामनाये प्यारी गुड़ियां🎂
सारे जहां की खुशियाँ हम आप पर लुटा दें,
जिस राह से आप गुज़रे वहां फूल बिछा दें,
होंगीं विदा आप जब भी मेरे आँगन से “बेटी”
तमन्ना है यही, ज़मीं से लेकर पूरा आसमां सजा दें।
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता हैं,
जिसने रातों से है जंग जीती..
सुबह सूर्य 🌞 बनकर वही चमकता है।
मेरे बहादुर बेटी को जन्मदिन की शुभकामना🎂
पलकों को आंसुओं की भनक न कभी लगने देंगें,
ग़मों को तेरी खबर न कभी लगने देंगें,
इसी तरह मुस्कुराये मेरी बच्ची हमेशा,
तेरी खुशियों को किसी की नज़र न कभी लगने देंगें।
दुआ है आना तुम्हारा हमारी जिन्दगी में
मांगा सिर्फ तुम्हें है हर बन्दगी में
तुम्हारी हंसी से दिन मेरा होता है शुरू
हर पल हर दम तुमसे ही खुशियां मेरी होती हैं शुरू।
I love you so much,
my dearest daughter,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
उम्र भर मैं तुझको बेपनाह प्यार दूं,
जन्मदिन है बेटी तेरा, मैं क्या उपहार दूं।
कहते हैं, जीवन और खुशी सबसे अनमोल है इस जहां में,
आ मैं तुझ पर अपनी ज़िंदगी और सारी खुशियाँ वार दूं।
happy birthday wishes for daughter, birthday wishes for daughter, birthday wishes for daughter from mom,birthday wishes for daughter from dad,birthday wishes for daughter in hindi,blessing birthday wishes for daughter