Birthday Wishes For Lover In Hindi: If you are in a relationship and you are searching for Wish and Quotes to wish Happy birthday then you can select Birthday Wish for Boyfriend / Girlfriend Quotes on our website. Furthermore, this day comes once a year and when we are in a relationship, we have a lot of expectations from our partner to make us feel good every moment, give us an importance if the lover makes you feel so happy, then you feel good.
Birthday Wishes For Lover: दोस्तों क्या आपकी गर्लफ्रैंड के जन्मदिन की तारीख नज़दीक है और आप अपनी गर्लफ्रैंड के जन्मदिन को ख़ास बनाना चाहते हैं तो आज आपके लिए हम लेकर आए है बहुत ही रोमांटिक Birthday Wishes for Girlfriend in Hindi, Birthday Wishes in Hindi, Impressive Birthday Wishes for Girlfriend, Birthday wishes for girlfriend आप इन कोट्स इमेजेस को डाऊनलोड करके अपनी गर्लफ्रैंड को भेज सकते हैं। जन्मदिन हर किसी के लिए खास दिन होता है और ऐसे अवसर साल में एक बार आते हैं और जब बात हो girlfriend की तो एक boyfriend होने के नाते आपके लिए काफी ज़रूरी हो जाता है इस दिन को खास और यादगार बनाने का।
जन्मदिन पर ये खास लम्हें आपको मुबारक हो।
आँखों से देखे नए ख्वाब आपको मुबारक हो।
नई शुरुआत जो लेकर आई है आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की सौगात आपको मुबारक हो।
मेरी जिंदगी में खुशियों की बहार तुमसे है
जीवन में उमंग का संचार तुमसे है
तुमने ही दिया है मेरी जिंदगी को मकाम
मेरे सपनों का संसार तुमसे है।।
जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो…
आपका हर एक ख्वाब हकीकत बन जाए।
आपको आपकी हर एक चाहत मिल जाए।
बस मैं भी दुआ मांगता हूं उस खुदा से कि
इस जन्मदिन पर आपको खुशियों की जन्नत मिल जाए।
Birthday Wishes For Lover in Hindi
तुम्हारी बांहों में मिली जन्नत मुझे
तुम्हारी राहों में मिली मंजिल मुझे
तुम ना होते तो ना होती मैं
शुक्रिया उस खुदा का, जिसने पूरी की मन्नत मेरी
Happy Birthday My Love
आज सोचा की तुम्हें मेसेज क्या भेजूं,
तुम मुसकुराओ ऐसा पैगाम क्या भेजूं,
कोई फूल तो मुझे ऐसा मालूम नहीं,
क्योंकि जो खुद गुलशन हो उसे गुलाब क्या भेजूं..!!
Happy Birthday My Love
दिल में आपके हम रहते हैं,
इसलिए हर दर्द हम सहते हैं।
हमसे पहले कोई और विश न कर दे आपको,
इसलिए अडवांस में हम आपको हैप्पी बर्थडे कहते हैं।
खुदा से है यह दुआ हमारी
उम्र लग जाए आपको हमारी
खुश रहो आप हमेशा ही
आपको उम्र भी लग जाए हमारी।
हैप्पी बर्थडे माय डियर…
दिल से निकली दुआ है हमारी,
ज़िन्दगी में मिले आपको खुशियां सारी,
ग़म न दे खुदा कभी आपको,
चाहे थोड़ी खुशियां काम हो जाये हमारी।
HAPPY BIRTHDAY MY LOVE
आपके जन्मदिन को हमने खास बनाया है,
आपको नहीं लगने देंगे यह दिन पहले कभी आया है।
इस दिन को आज आपके नाम कर दूंगा कि
आप बोलोगे ऐसा तोफा आज तक नहीं पाया है।
जन्मदिन की शुभकामनाएं
Birthday Wishes For Lover in Hindi | प्यार के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो..
!!Happy Birthday Janu!!
दूरियां बहुत हैं मगर इतना समझ लो,
पास रह कर ही कोई ख़ास नहीं होता,
तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के..
मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता
Wish You a very Happy Birthday
एक ही बात ज़माने की किताबों में नहीं,
जो नशा है तेरी मोहब्बत में वो शराबों में नहीं।
जन्मदिन की शुभकामनाएं
प्यार के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं।
HAPPY BIRTHDAY SWEETIE
Birthday Wishes For Lover in Hindi | प्यार के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में
अगर बाँटेंगे सभी को प्यार जीवन में,
तभी तो इंसान कहलायेंगे हम,
जिस में होगा बस प्यार ही प्यार,
एक ऐसी नई दुनिया बनायेंगे हम
Love you, Happy Birthday
बहुत दूर हूं तुमसे पर दिल तुम्हारे पास है
जिस्म पड़ा है यहां, लेकिन रूह तुम्हारे साथ है
जन्मदिन तुम्हारा है और खुशियां मेरे आंगन में है
ऐसे जुड़े हैं एक-दूजे से हम कि हैं फिर भी करीब होने का एहसास है!!
जन्मदिन की शुभकामनाएं
Birthday Wishes For Lover in Hindi