Happy Birthday Wishes For Sister in Hindi: यह बहन के जनमदिन का त्योंहार है, इसे यूँही नहीं बिताना है । बहन के जन्मदिन के उपलक्ष में हमने यहाँ श्रेष्ठ बधाईयों के SMS एवं Quotes, Status उपरांत कवितायें भी संग्रह की है । कुछ काफी अच्छे Wishes को यहाँ Images के साथ भी बनाया गया है । जिन्हें आप अपनी बहन को WhatsApp, Facebook, twitter, Instagram इत्यादी पर भेज कर उन्हें उनके जन्मदिन की बधाईयाँ दे सकें । आशा है आपको पसंद आयेंगे । आपकी Sister को हमारी ओर से भी जन्मदिन की ढेरसारी बधाईया । आइये देखते है बहन के जन्मदिन के बधाई SMS.
Happy Birthday Wishes For Sister in Hindi: दोस्तों, ठीक ही कहा गया है की भगवान् की कमी पूरी करने के लिए माँ होती है और माँ की कमी को पूरी करने के लिए बहन होती है. बहन हमारे अकेलेपन और परेशानियों में हमारे साथ होती है. बचपन से ही हमारे हर सुख-दुःख की भागीदारी होती है बहन. “कभी लड़ाई झगड़ा तो कभी प्यार बस ऐसा सुंदर रिश्ता है बहन के साथ'”
बुलंद रहे सदा आपके सितारे,
टलती रहें आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी.
आपको जन्मदिनकी हार्दिकशुभकामनाएँ.
चाँद 🌙 से प्यारी चांदनी;
चांदनी से भी प्यारी ✨ रात;
रात से प्यारी 😇 जिंदगी;
और जिंदगी से भी प्यारी मेरी 👧 बहना…
🍬🎂Happy Birthday, Di…🎂🍬
खुदाकरे बहनतेरी हरचाहत पूरीहो जाए,
हमतेरे लिएजो दुआकरें वोउसी वक़्तपूरी होजाए.
खुबसूरत ❤️एक रिश्ता 👉तेरा मेरा है,
जिस पे बस खुशियों😁 का पहरा है,
नजर 👀न लगे कभी इस रिश्ते को,❌
क्योंकि दुनिया🌎 की सबसे प्यारी मेरी👉 बहना हैं।
🎂🍫🍬Happy Birthday My Cute Sister🍬🍫🎂
Happy Birthday Wishes For Sister in Hindi
मेरी जिंदगी में जानू कहकर बुलाने वाली कोई गर्लफ्रेंड तो नहीं है
लेकिन ओये कुत्ते कहकर बुलाने वाली मेरी प्यारी बहना है।
आज का लम्हा कुछ खास है,
मेरे इन हाथो में मेरी बहन का हाथ है
आज तुझे देने के लिए मेरे पास कुछ खास है,
मेरी हर दुआ हर वक्त तेरे साथ है।
ऐ रब, 🙌मेरी दुआओं में असर इतना रहे,😇
मेरी👉 बहन का दामन हमेशा खुशियों😁 से भरा रहे,
जन्मदिन 👉मुबारक हो मेरी प्यारी #Sister❤️❤️
हे भगवान, मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे।
जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी बहन
आसमानपर सितारेहैं जितनेउतनी जिन्दगीहो तेरी,
किसीकी नजरना लगेदुनिया कीहर ख़ुशीहो तेरी.
जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी दीदी
खुशी की मेहफिल सजती रहे,
खूबसुरत हर पल 💫 खुशी राहे,
आप इतना 💫खुश रहे जीवन में कि,
खुशी भी आपकी दीवानी रहे…
🍬🎂Happy Birthday, Dear Sister…🎂🍬
Heartwarming birthday wishes for sister
हर लम्हा आप के होठों पे मुस्कान रहे,
हर गम से आपअंजान रहें,
जिसके साथ महक उठेआपकी ज़िंदगी,
हमेशा आपके पास वह इंसान रहे…
Happy Birthday.
बुलंद रहे सदा आपके सितारे,✨🌟
टलती रहें आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी.😇
🍬🎂आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ.🎂🍬
Also Read: Best Happy Birthday Wishes For Daughter In Hindi
ये लो तुम्हारा 🎁 Birthday Gift…
1000 Rs. का Scratch कार्ड…
तुम भी क्या याद करोंगे…
कर लो ऐश मेरी बहना…😉
.
.
░░░░░░░░░░░░
Scratch करो Aish करों…🤪😜😝😅
🍬🎂Happy Birthday my Lovely Sister…🎂🍬
अच्छे मित्र आयेंगेऔर चले जायेंगे,
लेकिन एक बहन हमेशा मित्र के रूप में साथ देती है।
Happy Birthday Sis..!
इस कायनात के अलावा और कोई जहान होगा
लेकिन मेरी बहन के जैसा प्यारा वहाँ भी कोई नहीं होगा।
Happy birthday little sister
खुबसूरत❤ एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिसपे बस खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं।
Happy Birthday My Cute Sister
आपके चेहरे पर सदा प्यारी सी बहार रहे
गमो का आपके पास कोई नामोनिशान ना रहे
दुआ करता हू खुदा से
आप अपनी जिन्दगी में कभी परेशान ना रहे।
Happy Birthday Wishes For Sister | बहन के लिए जन्मदिन की बधाई सन्देश
सब से 😂अलग हैं 👉बहन मेरी,
सब से 😇प्यारी है 👉बहन मेरी,
कौन कहता हैं 🤗खुशियाँ ही सब होती हैं 👉जहाँ में,
मेरे लिए तो ❤️खुशियों से भी अनमोल हैं 👉बहन मेरी।
🍫🎂Happy Birthday🎂🍫
सारे जहान से अलग है मेरी प्यारी बहना,
सारे जग से प्यारी है मेरी प्यारी बहना,
जहाँ की खुशियाँ ही कुछ नहीं उसके सामने
इन खुशियों से भी अनमोल है मेरी प्यारी बहना।
हैप्पी बर्थडे 👉Sister
आज दिन बहुत खास हैं,😇
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,😘
तेरे सुकून के खातिर ओ बहना,🤗
तेरा #Brother 👉हमेशा तेरे साथ हैं,
और आज तेरा 👉जन्मदिन🎂 हैं
इसीलिए सबसे पहले Party🍬🍫🎂 बाकि सब बाद में.
जिंदगी में सदा खुशियों की मेहफिल सजती रहे,
आपका हर पल खूबसुरत रहे,
जिंदगी का हर पल इतना खुशहाल रहे आपका की खुशीयां भी आपकी दीवानी रहे।
मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना,
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ,
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ आजा तेरा जन्मदिन मनाए.
Birthday Wishes For Sister, Happy Birthday Wishes For Sister in Hindi, birthday wishes for daughter images, heartwarming birthday wishes for sister, funny birthday wishes for sister, birthday wishes for younger sister, sister birthday wishes in Hindi