Heart Touching Birthday Wishes For Sister in Hindi: बहन से प्यारा जहां में कोई दोस्त नहीं, और आप से प्यारी जहां में कोई बहन नहीं! हेलो दोस्तों आपका Heart Touching Birthday Wishes For Sister in Hindi, Sister Birthday Wishes, बहन के जन्मदिन की बधाई की इस पोस्ट में सवागत है। हम लेकर आये हैं Happy Birthday Wishe image for Sister, Birthday WhatsApp Status for Sister Wishes For Sister SMS in Hindi.
Sister Birthday Wishes: बहन छोटी हो या बड़ी बहन तो बहन होती है। उसका जनमदिन सिर्फ जन्मदिन नहीं भाई के लिए त्योंहार होता है। आप सभी भाइयों के लिए आपकी बहन का जन्मदिन को खास मानाने के लिए हमने Heart touching birthday wishes for Sister in hindi की sister birthday wishes लिखी है।
दुनिया की हर कमियाबी पर आपका नाम हो
ए खुदा, ऐसा रुतबा और ऐसी आपकी शान हो
जब भी निकलो आप अपने घर से बाहर…
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम हो।
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई 🎂🎁🎂🎈
खुशियों से आपका सदा दामन भरा रहे
महकते फूलों से आपका आँगन भरा रहे
मेरी दुआओं में इतना असर तो जरूर हो
मेरी बहन का हमेशा मुस्कुराता हुआ चेहरा रहे .. .. !!
जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना
तुम मुस्कुराती रहो जिन्दगी सारी
ऎसी दिल से दुआ है हमारी
जिन्दगी सदा महकती रहे तुम्हारी…
रहे हर सुबह और हर शाम तुम्हारी।
जन्मदिन मुबारक हो बहन 🎂🎁🎂🎈
ज़िंदगी में बहन का जब साथ हो जाता है
रिश्ता खुशीयों से भी अनमोल हो जाता है
जमाने की सारी खुशियाँ मिले मेरी बहन को
उसके मुस्कुराने से मेरा हर ख़्वाब पूरा हो जाता है .. .. !!
जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना
Heart Touching Birthday Wishes For Sister in Hindi
आनंदमय जीवन के लिए आपके आदर्श,
मेरे लिए एक वास्तविक सीख हैं।
मुझ पर आपका आशीर्वाद सदा बने रहे।
हैप्पी बर्थडे डियर बहन।
ख़ूबसूरती हमेशा आपके चेहरे पर सजती रहे
ख़ुशी हमेशा आपकी जिन्दगी में महकती रहे।
हैप्पी बर्थडे टू यू 🎂🎁🎂🎈
रब्बा मेरी बहन का हर सपना पूरा हो
हर पल हर दिन उसका सुनहरा हो
खुश रहे हमेशा बहन मेरी ओ रब्बा
हर दिन उसका खुशियों से भरा हो .. .. !!
Happy Birthday my sweet sister
तुम्हारे चेहरे पर सदा प्यारी सी मुस्कान रहे
गमो का तुम्हारे पास नामोनिशान ना रहे
दुआ करता हू उपर वाले से…
आप अपनी जिन्दगी में कभी परेशान ना रहे।
हैप्पी बर्थडे सिस्टर 🎂🎁🎂🎈
बहन मेरी है चमकता सितारा
मिले उसको खुशियों का ज़हान सारा
हर कामयाबी उसके कदम चूमे
ख़ूबसूरत हो उसकी ज़िंदगी का हर एक नज़ारा .. .. !!
Happy Birthday my cutest beautiful sister
सारे जहान से अलग है मेरी बहन
सारे जग से प्यारी है मेरी बहन
सिर्फ खुशियाँ ही सबकुछ नहीं होती…
खुशियों से भी अनमोल है मेरी प्यारी बहन।
आपको जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो 🎂🎁🎂🎈
जो मुझको खूब हँसाती है
हर मुश्किल में साथ निभाती है
उस का जन्मदिन मैं खास मनाऊँगा
जो बहन मेरा जन्मदिन खास बनाती है .. .. !!
Happy Birthday to my dear sister
behan ke birthday ke liye shayari
इस कायनात के आगे भी कोई जहान होगा
लेकिन आप के जैसा प्यारा वहाँ भी कोई नहीं होगा।
जन्मदिन की बधाई हो छोटी बहना 🎂🎁🎂🎈
Sister Birthday Wishes | बहन के जन्मदिन की बधाई
हम एक दूसरे से लड़ सकते हैं,
बहस कर सकते हैं और गुस्सा कर सकते हैं,
लेकिन आप हमेशा मेरे लिए सबसे पहला और अनमोल दोस्त रहोगे।
जन्मदिन की शुभकामनाएं!HAPPY BIRTHDAY SISTER.
यदि आप जैसे सभी के पास एक अद्भुत बहन होगी।
तो दुनिया बहुत बेहतर जगह होगी।
जन्मदिन की शुभकामनाएं!
HAPPY BIRTHDAY SISTER.
जब मैं आपको देखता हूं,
तो मुझे लगता है कि मैं खुद को आईने में देख रहा हूं।
जब मैं खुद को आईने में देखता हूं,
तो आपको देखता हूं। हैप्पी बर्थडे।
बहन भाई का रिश्ता सबसे खास होता है
चाहे दूर भी हों तो पास होने का एहसास होता है
अक्सर दूरियों से रिश्तों में प्यार कम हो जाता है
मगर बहन भाई का रिश्ता हमेशा दिल के पास होता है .. .. !!
Happy birthday my lovely sister
हमे नहीं किसी के दिल में रहना
जान से भी प्यारी है हमे हमारी बहना।
जन्मदिन मुबारक हो बहना
लड़ना झगड़ना फिर एक दूसरे को प्यार से मनाना
दूर रह रहकर भी भाई बहन का रिश्ता निभाना
खुदा सदा सलामत रखना मेरी प्यारी बहन को
देना खुशियाँ ही खुशियाँ उसको ग़मों से कभी मत सताना
मेरी प्यारी बहन को जन्मदिन मुबारक हो .. .. !!
बुलंद रहे सदा आपके सितारे,✨🌟
टलती रहें आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी.😇
🍬🎂आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ.🎂🍬
heart touching birthday wishes for sister in hindi,sister birthday wishes in hindi,sister birthday wishes,बहन के जन्मदिन की बधाई,HAPPY BIRTHDAY SISTER,जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना